डाइट पर रहना कोई विकल्प नहीं : तारा सुतारिया
मुंबई, 7 मई (आईएएनएस) अभिनेत्री तारा सुतारिया लॉकडाउन के बीच अपनी कई पसंदीदा व्यंजन बना रही हैं और उसका स्वाद भी ले रही हैं। दरअसल उनका मानना है कि डाइट पर रहना कई विकल्प नहीं है।
तारा ने इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा बनाए गए लजीज पकवानों की तस्वीरों का कोलाज साझा किया है।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, मेरी कुछ पसंदीदा चीजें जिन्हें क्वारंटीन में बनाया/बेक किया जाना है (जैसा कि आप देख रहे हैं कि डाइट पर रहने का हमारे घर में कोई विकल्प नहीं है।)
लॉकडाउन के दौरान दिलजीत दोसांझ, कटरीना कैफ, कृति सैनन और पुलकित सम्राट सहित कई हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने पाक कौशल की झलक पेश कर रही हैं।
वहीं काम की बात करें तो तारा को हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मसकली 2.0 में देखा गया था।
तारा को अब फिल्म तड़प में देखा जाएगा, जो कि मिलन लुथरिया की तेलुगू हिट आरएक्स 100 की रीमेक है। फिल्म में वह सुनील शेट्टी के बेटे अहान के साथ नजर आएंगी। अहान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
Created On :   7 May 2020 6:30 PM IST