रोका गया जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन का प्रोडक्शन

Stopped Jurassic World: Dominion Production
रोका गया जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन का प्रोडक्शन
रोका गया जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन का प्रोडक्शन
हाईलाइट
  • रोका गया जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन का प्रोडक्शन

लॉस एंजेलिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। जुरासिक वर्ल्ड : डोमियिन के प्रोडक्शन को कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इसका फिल्मांकन फरवरी से लंदन में हो रहा है, लेकिन फिल्म पर चल रहा काम और साथ ही अन्य यूनिवर्सल पिक्चर्स के परियोजनाओं जिसमें फ्लिंट स्ट्रॉन्ग और बिली ईचनर का बेनाम परियोजना भी शामिल है, इन परियोजनाओं पर 13 मार्च से काम बंद है।

स्टूडियो के एक प्रतिनिधि ने घोषित किया कि यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।

हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि इस देरी के कारण जून 2021 में फिल्मों की रिलीज की तारीख प्रभावित होगी या नहीं।

Created On :   15 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story