कहानी घर घर की के अभिनेता सचिन कुमार का निधन

Story of Sachin Kumar dies of Kahani Ghar Ghar Ki
कहानी घर घर की के अभिनेता सचिन कुमार का निधन
कहानी घर घर की के अभिनेता सचिन कुमार का निधन

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। एकता कपूर के मशहूर धारावाहिक कहानी घर घर की में काम कर चुके टेलीविजन अभिनेता सचिन कुमार का शुक्रवार को नींद में ही दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया है।

सचिन ने कार्यक्रम लज्जा में भी काम किया था। हालांकि बाद में फोटोग्राफी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा थी और इसका पता उनके टिक टॉक अकांउट से चलता है, जहां बेहद ही कम समय में उनके फॉलोअर्स की संख्या 57,000 हजार के पार हो गई थी।

सचिन के दोस्त और अभिनेता राकेश पॉल ने फेसबुक पर उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा कर अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, तुम्हारे मुस्कुराते हुए चेहरे को हमेशा याद रखूंगा मेरे भाई..बहुत जल्दी चले गए..ईश्वर तुम्हें शांति प्रदान करें।

राकेश के पोस्ट पर उनके दोस्तों से कई सवाल आए हैं।

सिमोन साल्वे नामक एक यूजर ने राकेश के निधन के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

अभिनेता दीपक तिजोरी लिखते हैं, बेहद हैरान हूं यह सुनकर..वह बिल्कुल नौजवान थे..परिवर्तन के इस दौर से बेहतरी के साथ गुजरो मेरे दोस्त।

अभिनेत्री सुरभि तिवारी ने फेसबुक पर लिखा, हे भगवान..क्या हो रहा है..बेहद दुखद है यह..बेहद कम उम्र में चले गए..!!

Created On :   16 May 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story