स्त्री रिव्यू : कॉमेडी, सस्पेंस और हॉरर का कॉकटेल है राजकुमार-श्रद्धा की ‘स्त्री’
डिजिटल डेस्क, मुंबई । राज कुमार राव की फिल्म स्त्री आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक भूतनी का किरदार निभा रहीं हैं। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के चंदेरी में हुई है। दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनीं इस फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा की जोड़ी पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखाई दे रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी सराहा गया था। जिसके बाद इस फिल्म के लिए लोगों में उत्साह कुछ ज्यादा ही था, को क्या वाकई ये फिल्म ऑडियंस की एक्सपेक्टेशन पर खरी उतरती है, कैसी है ये फिल्म, जानते हैं फिल्म का रिव्यू ।
फिल्म: "स्त्री"
डायरेक्टर: अमर कौशिक
स्टार कास्ट: राजकुमार राव ,श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना ,पंकज त्रिपाठी ,अभिषेक बनर्जी
अवधि: 2 घंटा 10 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 4 स्टार
फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसे लगभग 1500 से ज्यादा स्क्रीन से रिलीज किया जा रहा है। हालांकि इसके साथ-साथ धर्मेंद्र की यमला पगला दीवाना फिर से भी रिलीज हुई है, जिससे इस फिल्म के बिजनेस पर थोड़ा प्रभाव जरूर पड़ेगा लेकिन 'स्त्री' मसाला एंटरटेनमेंट और जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर है। ऐसे में फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलना तय है।
फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले बेहतरीन है। 'स्त्री' शुरू से लेकर क्लाइमैक्स तक हर एक ट्विस्ट और टर्न में दिलचस्प है। अमर कौशिक का डायरेक्शन कमाल का है। कई सीन को देखकर आपको हॉलीवुड फिल्मों के हॉरर मूमेंट्स की याद आ जाएगी। 'स्त्री' की सबसे बड़ी खासियत ही इसके डायलॉग और कॉमिक पंच है जो आपको पेट पकड़कर हंसने में मजबूर कर देंगे। फिल्म के दोनों हॉफ की रफ्तार बेहद सटीक है। बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म का काफी दमदार है जो सिनेमा हॉल की सीट पर बैठे आपके अंदर एक पल के लिए डर पैदा कर देता है। कुल मिलाकर अगर एक अच्छी हॉरर कॉमेडी फिल्म का आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह फिल्म आपके लिए पैसा वसूल हो सकती है।
फिल्म का केंद्र राजकुमार राव है । गांव के लेडीज टेलर बने राजकुमार ने विकी के किरदार को बेहद शानदार तरीके से निभाया है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक बार फिर से बता दिया कि उन्हें अच्छा एक्टर क्यों कहा जाता हैवहीं अनाम रोल में नजर आईं श्रद्धा कपूर परदे पर काफी खूबसूरत लगी लेकिन राजकुमार राव के आगे उनका किरदार थोड़ा फीका रहा। आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अपने किरदारों में जान फूंक दी है। वहीं, पंकज त्रिपाठी फिल्म का एक सरप्राइज पैकेज है। इस फिल्म में पंकज के रुद्रा के किरदार की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। वह जब-जब परदे पर नजर आते हैं तो दर्शकों के चेहरे से हंसी रुकने का नाम नहीं लेती हैं। इसका संगीत भी सिनेमा हॉल में आपके मनोरंजन को बरकरार रखने में पूरा साथ देता है। फिल्म में सचिन-जिगर के संगीत में पिरोए गए 'कमरिया', 'मिलेगी मिलेगी' और 'आओ कभी हवेली' जैसे बेहतरीन गाने भी 'स्त्री' की रिलीज से पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं।
फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के चंदेरी नामक स्थान पर बेस्ड है, जहां विकी (राजकुमार राव) अपने दोस्त बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और जना (अभिषेक बनर्जी) के साथ रहता है। विकी एक लेडीज टेलर है। कहानी में चंदेरी के रहने वाले रुद्र (पंकज त्रिपाठी) के आते ही बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं. रुद्र इन तीनों दोस्तों को चंदेरी पुराण और उसके पीछे की सच्चाई के बारे में बताता है. इसी दौरान विकी को श्रद्धा कपूर से आंखों ही आंखों में प्यार हो जाता है. गांव की परिस्थिति और गड़बड़ होने लगती हैं, जब पता चलता है कि वहां स्त्री का आगमन होता है, जो सिर्फ पुरुषों को गायब करती है। आखिरकार यह स्त्री कौन है और वह पुरुषों पर ही क्यों वार करती है, क्या है इसकी कहानी, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
अमर कौशिक का निर्देशन कमाल का है। शुरू से आखिरी तक फिल्म आपको बांधे रखेगी। कहानी में नयापन है, इसके डायलॉग्स और कॉमिक पंच इतने शानदार है कि ढाई घंटे का वक्त चुटियों में निकल जाएगा। फिल्म 'स्त्री' बतौर डायरेक्टर अमर कौशिक की पहली फिल्म है। पहली फिल्म की नजर से देंखे तो अमर कौशिक ने बेहद शानदार काम किया है। फिल्म को देखकर कहीं भी ये अहसास नहीं होता है कि किसी नए डायरेक्टर फिल्म डायरेक्ट की है। फिल्म की कहानी बढ़िया है। स्क्रीनप्ले भी अच्छा लिखा गया है, इसकी वजह से हर एक पल में दिलचस्पी बनी रहती है। लोकेशन भी बड़ी कमाल की है । इस फिल्म में एक पल में आपको डर लगता है , तो वहीं दूसरे पल हंसी भी आती है। कई बार तो ऐसा होता है कि किरदार डरते रहते हैं और आप पेट पकड़कर हंसते रहते हैं। फिल्म का ट्विस्ट भी कमाल का है। फिल्म की रफ्तार इसकी खासियत है, जिसके चलते बोरियत महसूस नहीं होती। वहीं ये फिल्म कहानी के दौरान कुछ अहम मुद्दों की तरफ भी ध्यान आकर्षित करती है।
Created On :   31 Aug 2018 1:04 PM IST