कंट्रोल का स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन प्रशंसकों को तोहफा : अरमान मलिक
- कंट्रोल का स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन प्रशंसकों को तोहफा : अरमान मलिक
मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय गायक अरमान मलिक का कहना है कि उनके अंग्रेजी गाने कंट्रोल का स्ट्रिप्ड डाउन वर्जन को उनके प्रशंसकों को समर्पित है।
अरमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने घर पर फिल्माए गए इस गाने के वीडियो को साझा किया।
उन्होंने कहा, यह देखना वाकई में गजब है कि एक अकेले गीत में कितनी गहराई होती है, जब सभी चीजों को दरकिनार कर सिर्फ इसके दिल यानी इसके बोल पर गौर फरमाते हैं।
उन्होंने आगे कहा, कंट्रोल का यह स्ट्रिप्ड डाउन वर्जन मेरे सभी प्रशंसकों के लिए एक खास तोहफा है, जो इसे सुनने का इंतजार तब से कर रहे हैं, जिसके बारे में मैंने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बताया था।
अरमान का जन्मदिन जुलाई में पड़ता है।
अरमान के पहले अंतर्राष्ट्रीय गीत कंट्रोल इस साल की शुरुआत में जारी हुआ था। इसे कई प्लेटफॉर्मो पर 3.5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   4 Oct 2020 11:30 PM IST