अपने दोस्तों को याद कर रहीं सुहाना खान
- अपने दोस्तों को याद कर रहीं सुहाना खान
मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने दोस्तों के साथ वाली अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है।
सुहाना ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि वह अपने दोस्तों को बहुत याद कर रही हैं।
तस्वीर में सुहाना काले रंग के परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को कम मेकअप और गुलाबी लाइट लिपस्टिक के साथ पूरा किया है। वह अपने दो दोस्तों के साथ बैठी नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में सुहाना ने लिखा, याद आ रही है।
सुहाना ने न्यूयॉर्क से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की है, लेकिन वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ मुंबई में हैं।
हाल ही में सुहाना ने आउटडोर की अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उन्हें बड़ी चट्टानों पर बैठकर पोज देते हुए देखा गया।
उस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, आईलैंड गर्ल।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   17 Sept 2020 5:30 PM IST