सुनील ग्रोवर ने जीवन के मुश्किल पल साझा किए

Sunil Grover shared difficult moments of life
सुनील ग्रोवर ने जीवन के मुश्किल पल साझा किए
सुनील ग्रोवर ने जीवन के मुश्किल पल साझा किए
हाईलाइट
  • सुनील ग्रोवर ने जीवन के मुश्किल पल साझा किए

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। कॉमेडियन व अभिनेता सुनील ग्रोवर लंबे समय से लोगों को अपने मजाकिया अंदाज से हंसाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने जीवन के भावुक व मुश्किल पलों का खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि कॉमेडियन भी बाकी लोगों की तरह ही होते हैं, उनके जीवन में भी उतार-चढ़ाव के पल आते हैं।

सुनील ने आईएएनएस से कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप प्रत्येक अनुभव से सीखें। मैंने अपने पिता को अपने सपनों को पूरा करने को लेकर हर दिन संघर्ष करते देखा है और साथ ही उन्होंने मुझे सिखाया है कि कभी भी खुद का साथ मत छोड़ना।

उन्होंने आगे कहा, जब मैं इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहा था, तो मुझे पता चला कि यहां मेरे जैसे कई लोग हैं, जो अपने शहर के सुपरस्टार थे और यहां (मुंबई में) संघर्ष कर रहे थे। लेकिन मैंने खुद को शांत रखा और खुद पर विश्वास किया। मैंने इंडस्ट्री में काम के लिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश की। जल्द ही मुझे काम मिलना शुरू हो गया और मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना भाग्यशाली था।

Created On :   25 March 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story