सनी लियोन ने ट्रैम्पोलिन पर कूदते हुए वीडियो साझा किया

Sunny Leone shared video jumping on the trampoline
सनी लियोन ने ट्रैम्पोलिन पर कूदते हुए वीडियो साझा किया
सनी लियोन ने ट्रैम्पोलिन पर कूदते हुए वीडियो साझा किया

मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने ट्रैम्पोलिन पर कूदते हुए खुद का एक वीडियो साझा किया है।

सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ट्रैम्पोलिन पर कूदते नजर आ रही हैं, क्लिप में वह नीली जींस और काली टी-शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा,मुझे लगता है कि मेरे कंधे पर एक परी है जो धूप के माध्यम से आ रही है।

सनी अपने परिवार के साथ मई में ही अमेरिका के लिए रवाना हो गई थीं क्योंकि उनका मानना था कि महामारी में वह भारत के मुकाबले अमेरिका में ही ज्यादा सुरक्षित रहेंगी।

आने वाले समय में सनी वीरामादेवी और कोका कोला में नजर आएंगी।

Created On :   29 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story