केदारनाथ का क्लाइमैक्स सुन रो पड़े थे सुशांत

Sushant cried hearing Kedarnaths climax
केदारनाथ का क्लाइमैक्स सुन रो पड़े थे सुशांत
केदारनाथ का क्लाइमैक्स सुन रो पड़े थे सुशांत
हाईलाइट
  • केदारनाथ का क्लाइमैक्स सुन रो पड़े थे सुशांत

मुंबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म केदारनाथ की स्क्रिप्ट की सह-लेखिका कनिका ढिल्लों ने बुधवार को सुशांत से जुड़ा एक पुराना किस्सा याद किया।

कनिका ने बताया कि साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ का अंत सुनकर सुशांत रो पड़े थे।

कनिका ने ट्वीट कर लिखा, तुम्हारे लिए मंसूर के किरदार को लिखना काफी खास था। तुमने इसे पूरे समर्पण के साथ निभाया। जब मैंने तुम्हें पहली बार केदारनाथ के अंत के बारे में बताया था, तुम रो पड़े थे- मंसूर के आखिरी दृश्य के वक्त हमारे होठों पर एक दर्दभरी मुस्कान थी और दिल में भरपूर प्यार था।

फिल्म में सुशांत ने मंसूर नामक एक पिट्ठ का किरदार निभाया था, जिसे सारा अली खान के निभाए किरदार मंदाकिनी से प्यार था।

कनिका आगे लिखती हैं, तुमने हम सभी को रुला दिया। तुम्हें याद करने का सबसे बेहतरीन तरीका एक कलाकार के तौर पर तुम्हारे किए कामों को याद करना है।

अपने इस पोस्ट के साथ कनिका ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें सुशांत इस किरदार की तैयारी के क्रम में ट्रेडमिल पर बालू के बोरे के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   23 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story