सुशांत सिंह राजपूत मामला : महेश भट्ट का बयान दर्ज
- सुशांत सिंह राजपूत मामला : महेश भट्ट का बयान दर्ज
मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में चल रही जांच के सिलसिले में फिल्म निर्माता महेश भट्ट का बयान दर्ज किया।
फिल्म निर्माता बयान दर्ज कराने शांताक्रूज पुलिस स्टेशन गए और उन्हें फेस शील्ड, गलव्स और मास्क में देखा गया।
भट्ट ने क्या बयान दिया है, इसका अभी खुलासा होना बाकी है।
इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत, धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता को समन भेजा है।
इससे पहले, रविवार दोपहर को, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुष्टि करते हुए कहा था कि भट्ट को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, देशमुख ने मीडिया से कहा था, एक या दो दिनों में महेश भट्ट का बयान रिकार्ड किया जाएगा। उसके बाद कंगना रनौत को भी समन भेजा जाएगा। जिसकी भी जरूरत होगी, हम उसे पूछताछ के लिए बुलाएंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या करण जौहर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, इसपर उन्होंने कहा कि करण जौहर के मैनेजर को बुलाया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें भी बुलाया जाएगा।
Created On :   27 July 2020 11:00 PM IST