सुशांत सिंह राजपूत सीख रहे कोडिंग

Sushant Singh Rajput is learning coding
सुशांत सिंह राजपूत सीख रहे कोडिंग
सुशांत सिंह राजपूत सीख रहे कोडिंग

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अगर आपको लगता है कि चल रहे लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत क्या कर रहे हैं, तो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उन्हें खोज सकते हैं। आपको देखने को मिलेगा कि सुशांत इन दिनों कोडिंग में अपना हाथ आजमा रहे हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे कंप्यूटर गेमिंग पसंद है और मैं हमेशा इसके पीछे की भाषा सीखना चाहता था। इसलिए पिछले कुछ हफ्तों से मैं कोडिंग सीखने की कोशिश कर रहा हूं। यह एक बेहद रोमांचक प्रक्रिया रही है। मैं अभी तक सिर्फ ऊपरी भाग सीख पाया हूं।

इसके साथ ही सुशांत ने अपने कोडिंग नोट्स की एक तस्वीर साझा की।

अभिनय में कदम रखने से पहले सुशांत ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया। सुशांत ने लोकप्रिय टीवी शो पवित्रा रिश्ता में काम कर के खूब नाम कमाया है। इसके बाद 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो चे के साथ काम कर सिल्वर स्क्रीन पर प्रसिद्धि पाई।

Created On :   27 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story