ब्योमकेश बक्शी में सुशांत की सह-कलाकार स्वास्तिका ने कहा, नकली आरआईपी क्यों?

Sushants co-star Swastika in Byomkesh Bakshi said, why fake RIP?
ब्योमकेश बक्शी में सुशांत की सह-कलाकार स्वास्तिका ने कहा, नकली आरआईपी क्यों?
ब्योमकेश बक्शी में सुशांत की सह-कलाकार स्वास्तिका ने कहा, नकली आरआईपी क्यों?

कोलकाता, 18 जून (आईएएनएस)। बंगाली स्टार स्वास्तिका मुखर्जी, जिन्होंने साल 2015 में आई फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी! में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय किया था, उन्होंने दिवंगत अभिनेता के लिए लिखे जा रहे नकली आरआईपी पर नाराजगी जाहिर की है।

स्वास्तिका ने फेसबुक पर लिखा, मैं इससे कभी नहीं उबर पाऊंगी। कभी नहीं। कभी भी नहीं। मीडिया, सोशल मीडिया और एजेंडा पेडलर्स ने सामूहिक रूप घृणा हमारे ऊपर फेका है। झूठा रेस्ट इन पीस क्यों लिखना? हमने उस आदमी को ऐसा करने की अनुमति भी नहीं दी। वह तब तक लड़ा जब तक जीवित था, वह अब अपनी कब्र से भी लड़ रहा है। माफ करना सुशांत, हमें खेद है। मैं हमेशा तुम्हारे हंसते चेहरे को याद रखूंगी। आज और हमेशा।

अभिनेत्री ने सुशांत और संजना सांघी के साथ एक फोटो भी साझा की, जो उनकी आगामी फिल्म दिल बेचारा में दिवंगत अभिनेता के सह-कलाकार थे।

Created On :   18 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story