सुशांत की एनआरआई बहन ने भारत आने पर 7 दिन के क्वारंटाइन से छूट की अपील की

Sushants NRI sister appeals for exemption from 7-day quarantine on arrival in India
सुशांत की एनआरआई बहन ने भारत आने पर 7 दिन के क्वारंटाइन से छूट की अपील की
सुशांत की एनआरआई बहन ने भारत आने पर 7 दिन के क्वारंटाइन से छूट की अपील की

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस) दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति भारत आ रही हैं। हालांकि, वह देश में आने के बाद सात दिनों के क्वारंटाइन को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, सभी की मदद के बाद भारत के लिए टिकट कंफर्म हो गया है। मैं 16 को उड़ान भरुंगी और दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंच जाउंगी। मैं 7 दिनों के क्वारंटाइन अवधि को लेकर चिंतित हूं. कोई ऐसा रास्ता है जिससे इस अवधि से बचा जा सके? मुझे अपने परिवार के पास जल्द से जल्द जाना है।

सुशांत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया था। 15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

श्वेता ने इस घटना ते बाद पोस्ट ने लिखा था, मैं प्रतिक्रिया नहीं दे पाने के लिए खेद व्यक्त करती हूं .. मैं मजबूत बनी रहने की कोशिश कर रही हूं..सभी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद..यह मुझे ताकत दे रहा है..बस मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करें।

परिवार के लिए कठिन समय चल रहा है। सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार को एक और झटका लगा है। उनकी बीमार भाभी सुधा देवी का सोमवार शाम बिहार के पूर्णिया में निधन हो गया, क्योंकि वह अभिनेता के निधन का सदमा नहीं सह सकीं। वह लीवर कैंसर से पीड़ित थीं।

Created On :   16 Jun 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story