बीमार मां के लिए मुंबई से दिल्ली आईं स्वरा
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को जब पता चला कि उनकी मां को फ्रैक्चर हो गया है, तो वह विशेष अनुमति लेकर मुंबई से दिल्ली आईं।
कोरोनावायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में स्वरा ने अपनी कार से इस लंबी दूरी को तय किया।
उन्होंने कहा, जब मुझे पता चला कि मेरी मां गिर गई हैं और उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्च र हो गया है, तो मैं बेहद परेशान हो गई। उस वक्त मुझे जल्द से जल्द दिल्ली भागने का ख्याल आया, ताकि मैं उनकी देखभाल कर सकूं, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह मुमकिन नहीं था।
स्वरा ने आगे कहा, तो जल्द से जल्द जैसे ही प्रक्रिया की शुरूआत हुई, मैंने मुंबई से दिल्ली सड़क के रास्ते जाने के लिए आवेदन किया। यह एक काफी लंबा सफर रहा, एक रात के ठहराव के साथ पूरे दो दिन लगे। यह एक लंबा, लेकिन सुरक्षित सफर रहा और सफर की अनुमति मिलने के चलते मैं आभारी हूं। अब मैं यहां अपनी मां के साथ हूं। मैं उनके बालों में कंघी करने और कपड़े बदलने में उनकी मदद कर रही हूं। मैंने स्व-एकांतवास और होम क्वारंटाइन की प्रक्रिया का पालन किया।
Created On :   20 May 2020 9:30 PM IST