द सुसाइड स्क्वैड में शामिल हो रहे सिलवेस्टर स्टैलोन
- द सुसाइड स्क्वैड में शामिल हो रहे सिलवेस्टर स्टैलोन
लॉस एंजेलिस, 15 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड के दिग्गज एक्शन स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन द सुसाइड स्क्वैड के कास्ट में शामिल कर लिए गए हैं। निर्देशक जेम्स गन ने इसकी पुष्टि की है।
गुन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह स्टैलोन के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं। दोनों कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर के कैप्शन में फिल्मकार ने लिखा है, अपने दोस्त स्टैलोन के साथ काम करना मुझे हमेशा से ही पसंद रहा है और आज हैशटैगदसुसाइडस्क्वैड संग हमारा जुड़ना कोई अपवाद नहीं है। उनके एक मशहूर मूवी स्टार होने के बावजूद अधिकतर लोगों को अभी तक यह नहीं पता है कि यह शख्स कितने गजब के अभिनेता हैं।
द सुसाइड स्क्वैड साल 2016 में इसी नाम से आई फिल्म का फॉलोअप होगा, जिसे डेविड एयर ने निर्देशित किया था।
एएसएन/एसजीके
Created On :   15 Nov 2020 4:00 PM IST