जुड़वां-2 में सलमान संग थिरकेंगी तापसी पन्नू

Taapsee Pannu excited to work with Salman Khan in Judwaa 2
जुड़वां-2 में सलमान संग थिरकेंगी तापसी पन्नू
जुड़वां-2 में सलमान संग थिरकेंगी तापसी पन्नू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से 20 साल पहले आई सलमान की फिल्म 'जुड़वां' का सीक्वल 'जुड़वां-2' बन रहा है। इसमें लीड रोल में तापसी पन्नू नजर आएंगी। तापसी बॉलीवुड के दबंग खान के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सलमान इस फिल्म में एक गाने में कैमियो करते दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ फिल्म में लीड रोल कर रही तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस भी डांस करते दिखेंगे। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बताया कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है। बस दो गाने और सलमान के साथ एक सीन शूट करना बाकी रह गया है। उन्होंने बताया कि वो सलमान के साथ शूट होने वाले सीन्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में जुड़वां के दो गाने 'ऊंची है बिल्डिंग' और 'टन टना टन'  को भी शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि 1997 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'जुड़वां' में सलमान डबल रोल करते दिखाई दिए थे। उनके साथ इस फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा थीं। जुड़वां-2 में वरुण धवन, तापसी और जैकलीन लीड रोल निभा रहे हैं। 

Created On :   7 July 2017 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story