तापसी रश्मि रॉकेट के लिए कर रहीं कड़ी मेहनत

Taapsee Rashmi working hard for rocket
तापसी रश्मि रॉकेट के लिए कर रहीं कड़ी मेहनत
तापसी रश्मि रॉकेट के लिए कर रहीं कड़ी मेहनत
हाईलाइट
  • तापसी रश्मि रॉकेट के लिए कर रहीं कड़ी मेहनत

मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी स्पोर्ट-ड्रामा फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रही हैं। अभिनेत्री ने शनिवार को अपने फैंस के लिए ट्रेनिंग की कुछ झलकियां पेश कीं।

तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग सत्र की तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह सफेद शॉर्ट्स के साथ काले रंग की टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, होप.स्कीप.रन..रिपीट। हैशटैग रश्मि रॉकेट। नोट- ये निशान किसी हमले के नहीं हैं, ये मेरी टेक्निकल मशल्स हैं।

रश्मि रॉकेट के अलावा तापसी शाबाश मिट्ठू और हसीन दिलरुबा में भी नजर आएंगी।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   21 Nov 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story