- मोदी सरकार की वैक्सीन रणनीति पर सोनिया गांधी ने उठाए सवाल, लिखा पीएम को पत्र
- केंद्र सरकार के आभारी हैं, ऑक्सीजन का कोटा 480 टन करने के लिए: केजरीवाल
- हम हवाई जहाज से ऑक्सीजन दिल्ली लाने की कोशिश कर रहे हैं: केजरीवाल
- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कोरोना के हालात की दे रहे हैं जानकारी
- पश्चिम बंगाल चुनाव: 11 बजे तक हुई 37.27 % वोटिंग
तापसी रश्मि रॉकेट के लिए कर रहीं कड़ी मेहनत

हाईलाइट
- तापसी रश्मि रॉकेट के लिए कर रहीं कड़ी मेहनत
मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी स्पोर्ट-ड्रामा फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रही हैं। अभिनेत्री ने शनिवार को अपने फैंस के लिए ट्रेनिंग की कुछ झलकियां पेश कीं।
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग सत्र की तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह सफेद शॉर्ट्स के साथ काले रंग की टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, होप.स्कीप.रन..रिपीट। हैशटैग रश्मि रॉकेट। नोट- ये निशान किसी हमले के नहीं हैं, ये मेरी टेक्निकल मशल्स हैं।
रश्मि रॉकेट के अलावा तापसी शाबाश मिट्ठू और हसीन दिलरुबा में भी नजर आएंगी।
एवाईवी/आरएचए