तापसी ने फिल्म सांड की आंख को याद किया
- तापसी ने फिल्म सांड की आंख को याद किया
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्मकार तुषार हीरानंदानी ने पिछले साल भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म सांड की आंख से अपना निर्देशन शुरू किया। सोमवार को उनके जन्मदिन के मौके पर तापसी ने फिल्म को अपने करियर का पहला सबसे बड़ा प्रयोग कहा।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रायल लुक को साझा किया।
तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, सांड की आंख का पहला ट्रायल लुक। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट, फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर और तीन अन्य फिमेल एक्टर की यह पहली फिल्म थी। कई नए लोगों के इस फिल्म में काम करने से उनका लक साथ दिया। सांड की आंख के सेट से कई यादें जुड़ी हुई हैं।
अभिनेत्री ने तुषार को बर्थडे विश करते हुए लिखा, मेरे अपने थानोस को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, अभी कोरोना थानोस को मार के आओ।
Created On :   13 July 2020 9:00 PM IST