तापसी ने साझा किया बारिश में शूटिंग करने का एक किस्सा
मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू की गिनती बॉलीवुड के उन कलाकारों में की जा सकती है, जो अपनी निजी जिंदगी और काम से जुड़ी बातें अकसर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों संग बांटती रहती हैं।
तापसी ने हाल ही में अपनी फिल्म नाम शबाना से जुड़ी एक किस्से को साझा किया। दरअसल, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें उन्हें भारी बारिश में छतरी लिए एक टैक्सी के पास आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में ब्लू जीन्स, ब्लैक टॉप में तापसी एक काले रंग की छतरी लिए सूनसान सड़क पर तेज बारिश में भींगती नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मुंबई में विरल से विरलतम एक सर्द भरी रात, जब मैं हैशटैगनामशबाना की शूटिंग कर रही थी। ठंड इसलिए भी और ज्यादा लग रही थी क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, नाक बह रही थी और हमें बारिश में एक ²श्य को फिल्माना था। शुकर है कि मुझे इसमें कोई डांस नहीं करना था। दिसंबर की उस रात खुद को बचाने के लिए मैं मुश्किल से ही सांस ले पा रही थी क्योंकि मेरी नाक बंद थी।
तापसी द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को अब तक 134,019 व्यूज मिल चुके हैं।
Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST