तापसी का नया पोस्ट कोविड अटैक से पहले सेट पर जीवन को परिभाषित करता है

Taapsees new post defines life on set before Kovid attack
तापसी का नया पोस्ट कोविड अटैक से पहले सेट पर जीवन को परिभाषित करता है
तापसी का नया पोस्ट कोविड अटैक से पहले सेट पर जीवन को परिभाषित करता है

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म गेम ओवर की एक तस्वीर को साझा किया है और पोस्ट के साथ लिखा है, कोविड-19 अटैक के पहले सेट पर की जिंदगी।

पोस्ट में तापसी जमीन पर लेटी नजर आ रही हैं और उनके पैरों पर प्लास्टर चढ़ा है।

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, जब गेम ओवर के क्लाइमेक्स के अंतिम चरण का समापन होने वाला था। कई हफ्तों तक मेरे पैरों पर यह प्लास्टर चढ़ा रहा। कई हफ्ते व्हील चेयर पर चलती रही। यह पोस्ट एक तरह से कोविड अटैक के पहले सेट पर जिंदगी की तरह हो सकती है।

फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवनन ने किया है।

Created On :   26 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story