महेश भट्ट की वेब सीरीज में नजर आएंगे ताहिर, अमला और अमृता

Tahir, Amla and Amrita will be seen in Mahesh Bhatts web series
महेश भट्ट की वेब सीरीज में नजर आएंगे ताहिर, अमला और अमृता
महेश भट्ट की वेब सीरीज में नजर आएंगे ताहिर, अमला और अमृता
हाईलाइट
  • महेश भट्ट की वेब सीरीज में नजर आएंगे ताहिर
  • अमला और अमृता

मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। महेश भट्ट के वेब सीरीज में अभिनेता ताहिर राज भसीन, अमला पॉल और अमृता पुरी जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह सीरीज 70 के दशक में एक शीर्ष अभिनेत्री और एक संघर्षरत फिल्मकार के बीच रिश्ते पर आधारित है।

भट्ट के विशेष फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने इस शीर्षकहीन परियोजना के लिए हाथ मिलाया है।

परियोजना के बारे में भट्ट ने कहा, एक नई शुरुआत। एक नई जगह। एक नई मानसिकता। डिजिटल की दुनिया पर यकीन किया और कुछ असाधारण बनाने को चाहा। हमारा पहला वेब शो, एक नाटकीय लव स्टोरी पर। इन बेहतरीन कलाकारों अमला, ताहिर व अमृता और हमारे प्रतिभाशाली निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज व हमारे सहयोगी जियो स्टूडियोज संग काम शुरू होगा।

यह पहली बार नहीं है जब महेश किसी बॉलीवुड अभिनेत्री की जिंदगी पर आधारित कोई फिल्म बना रहे हैं। शाइनी आहूजा और कंगना रनौत अभिनीत साल 2006 में आई उनकी फिल्म वो लम्हें भी कथित तौर पर परवीन बॉबी की जिंदगी, सिजोफ्रेनिया से उनके संघर्ष और प्रेमी महेश भट्ट संग उनके रिश्ते पर आधारित थी।

फिल्म से जुड़ी फिलहाल इतनी ही जानकारी उपलब्ध है, इससे संबंधित बाकी जानकारियों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Created On :   4 Feb 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story