दुख से निपटने के लिए बात करना बहुत जरूरी : एले
- दुख से निपटने के लिए बात करना बहुत जरूरी : एले
लॉस एंजेलिस, 2 मार्च (आईएएनएस)। रोमांटिक ड्रामा फिल्म ऑल द ब्राइट प्लेसेज में जस्टिस स्मिथ के साथ नजर आ चुकी हॉलीवुड अभिनेत्री एले फेनिंग का कहना है कि दुख और दर्द से निपटने के लिए बात करना अत्यंत आवश्यक है।
फिमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में दो ऐसे किरदारों की कहानी दिखाई गई है जो अपने अतीत की भावना और जख्म से संघर्ष करते हैं और फेनिंग का मानना है कि फिल्म में महत्वपूर्ण मुद्दे को दिखाया गया है।
फिल्म में वॉयलेट मार्के का किरदार निभा रही अभिनेत्री ने कहा, दुख और पीड़ा से जूझना एक ऐसी चीज है जिसके बारे में सिर्फ बात किया जाना ही काफी नहीं है।
यह फिल्म जेनिफर निवेन की बेस्ट सेलर उपन्यास पर आधारित है। फेनिंग को उम्मीद है कि यह उन लोगों को संतुष्ट करेगा जो किताब के प्रशंसक हैं। वह यह भी सोचती है कि ब्रेट हेली द्वारा निर्देशित फिल्म अन्य युवा लोगों की मदद कर सकती है जो उनके ऑन-स्क्रीन चरित्र के समान अनुभवों से गुजरे हैं।
Created On :   2 March 2020 3:01 PM IST