ड्रैगन लायर में अभिनय के लिए रयान रेनॉल्ड्स से हो रही बातचीत

Talks with Ryan Reynolds for acting in Dragon Lear
ड्रैगन लायर में अभिनय के लिए रयान रेनॉल्ड्स से हो रही बातचीत
ड्रैगन लायर में अभिनय के लिए रयान रेनॉल्ड्स से हो रही बातचीत
हाईलाइट
  • ड्रैगन लायर में अभिनय के लिए रयान रेनॉल्ड्स से हो रही बातचीत

लॉस एंजेलिस, 29 मार्च (आईएएनएस) डेडपूल स्टार रयान रेनॉल्ड्स से 1980 के दशक के आर्केड गेम ड्रेगन लायर के लाइव एक्शन फीचर एडोप्शन के निर्माण और उसमें अभिनय करने को लेकर बातचीत चल रही है।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अगर समझौता हो जाता है तो वह इस परियोजना पर स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स के लिए काम करेंगे।

रॉय ली अपने वर्टिगो एंटरटेनमेंट के साथ ट्रेवर एंगेल्सन ऑफ अंडरग्राउंड फिल्म्स के माध्यम से इसका निर्माण करेंगे। वहीं डोन ब्लूथ, गैरी गोल्डमैन और जॉन पोमरॉय भी परियोजना का संयुक्त रूप से निर्माण कर रहे हैं। रेनॉल्ड्स इसका निर्माण अपनी मैक्सिमम एफर्ट प्रोडक्शन कंपनी के माध्यम से करेंगे।

डेन और केविन हेजमैन को इसकी पटकथा लिखने की जिम्मेदारी दी गई है।

Created On :   29 March 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story