कोविड से ठीक होकर तमन्ना ने डॉक्टर्स और स्टाफ का किया शुक्रिया अदा

Tamanna thanks doctors and staff after recovering from Kovid
कोविड से ठीक होकर तमन्ना ने डॉक्टर्स और स्टाफ का किया शुक्रिया अदा
कोविड से ठीक होकर तमन्ना ने डॉक्टर्स और स्टाफ का किया शुक्रिया अदा
हाईलाइट
  • कोविड से ठीक होकर तमन्ना ने डॉक्टर्स और स्टाफ का किया शुक्रिया अदा

मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने शनिवार को उन चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया है, जिनकी वजह से वह कोविड-19 के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर सकी हैं।

तमन्ना ने डॉक्टर्स व हॉस्पिटल स्टाफ के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा हैं, शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता कि मैं कॉन्टिनेंटल हैदराबाद के चिकित्सकों, नर्सों और कर्मचारियों के प्रति कितनी आभारी हूं। मैं बहुत ज्यादा बीमार, कमजोर और डरी हुई थी, लेकिन आप लोगों ने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहज महसूस कर सकूं और हर संभव बेहतर तरीके से मेरा इलाज हो सके। आप लोगों की उदारता, देखभाल और चिंताओं ने चीजों को काफी बेहतर बनाया है।

अस्पताल से लौटकर तमन्ना फिलहाल खुद को अंदर से मजूबत बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। हफ्ते की शुरूआत में उन्होंने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट से एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही थीं।

 

एएसएन/जेएनएस

Created On :   17 Oct 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story