टीवी धारावाहिकों की शूटिंग के लिए तमिलनाडु ने शर्तों में ढील दी
चेन्नई, 30 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को राज्य में टेलीविजन शूटिंग में और ढील देने की घोषणा की है।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि टेलीविजन धारावाहिक की शूटिंग 31 मई से होगी जिसमें अभिनेताओं और तकनीशियनों सहित अधिकतम 60 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
इससे पहले सरकार ने शूटिंग स्थल पर 20 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी थी।
सरकार ने पहले जो अन्य शर्तें रखी थीं, उसके मुताबिक शूटिंग को घर के अंदर या ऐसे घरों में ही करने की अनुमति है जिनमें कंपाउंड वाल हो। ग्रामीण और कोविड-19 कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर किसी भी शूटिंग की अनुमति नहीं होगी। दर्शकों को आने की कोई अनुमति नहीं है। जिस जगह शूटिंग हो रही हो, वहां शूटिंग से पहले और बाद में कीटाणुनाशक का छिड़काव हो। अभिनेताओं को छोड़कर, अन्य सभी को मास्क पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
ब्रेक के दौरान अभिनेताओं को भी मास्क पहनना चाहिए, साथ ही शूटिंग स्थल पर आने वाले सभी उपकरणों, वाहनों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए।
Created On :   30 May 2020 2:31 PM IST