तनुज विरवानी ने हाउस मेड्स के महत्व पर प्रकाश डाला

Tanuj Virwani highlighted the importance of house meds
तनुज विरवानी ने हाउस मेड्स के महत्व पर प्रकाश डाला
तनुज विरवानी ने हाउस मेड्स के महत्व पर प्रकाश डाला

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। अभिनेता तनुज विरवानी का मानना है कि लॉकडाउन के बीच हर किसी को घरेलू काम में मदद करने वाले नौकर-नौकरानियों की अहमियत का एहसास हो रहा है और उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करना सीखना चाहिए।

अभिनेता ने एनीमेटेड कॉमिक सीरीज जो फो मो के नए एपिसोड में घरेलू काम में मदद करने वालों के महत्व पर बात की।

तनुज ने कहा, जब आप चीजों को हल्के में लेते हैं तो जिन चीजों को हल्के में आपने लिया वे चली जाती है। अचानक से हमें नौकर-नौकरानियों के महत्व का एहसास हुआ है। हम जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा उन पर निर्भर है।

उन्होंने कहा, आइए हम उनको महत्व देना और सम्मान देना सीखें, जिसके वे हकदार हैं। याद रखें, कि इसमें हम सब साथ हैं।

अभिनेता अपने दोस्तों जितेंद्र जोशी और रित्विक धनजानी के साथ कॉमिक सीरीज लेकर आए हैं।

Created On :   31 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story