शिक्षक दिवस : आमिर खान ने शिक्षकों के साथ ग्रुप फोटो साझा की
- शिक्षक दिवस : आमिर खान ने शिक्षकों के साथ ग्रुप फोटो साझा की
मुंबई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। शिक्षक दिवस के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने स्कूल के दिनों के शिक्षकों को याद किया, उन्होंने अपने गुरूजनों के संग एक ग्रुप तस्वीर साझा की, जिसमें उनके सभी चहेते शिक्षक दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर शिक्षकों के साथ ग्रुप तस्वीर साझा किया, जिसमें वह जमीन पर घुटनों के बल बैठे दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर में अपने शिक्षकों का नाम लेते हुए कैप्शन दिया, धन्यवाद।
आमिर खान हाल ही में तुर्की में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे, जहां उन्होंने तुर्की की फस्र्ट लेडी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की। लेकिन उनकी इस मुलाकात से सोशल मीडिया के यूजर्स खुश नहीं थे और इसने एक विवाद का रूप ले लिया था।
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   5 Sept 2020 8:30 PM IST