शिक्षक दिवस : लगान अभिनेता दया शंकर ने अमिताभ को याद किया
- शिक्षक दिवस : लगान अभिनेता दया शंकर ने अमिताभ को याद किया
मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता दया शंकर पांडे महानायक अमिताभ बच्चन को गुरु मानते हैं।
शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पांडे ने अमिताभ बच्चन के साथ किए काम को याद किया, जहां शूटिंग के दौरान अभिनेता ने उन्हें एक्टिंग की बारीकियां सिखाई थीं।
पांडे ने कहा, स्कूल में हमारे पास प्रत्येक विषय के अलग शिक्षक होते हैं, वैसे ही मेरे एक्टिंग करियर के दौरान बॉलीवुड के सबसे माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुझे एक्टिंग की सीख दी।
उन्होंने कहा, जबसे मुझे अमिताभ जी के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, तब से उन्हें मैं अपना गुरु मानता हूं।
शूटिंग के दौरान पांडे काफी नर्वस महसूस कर रहे थे, तभी अमिताभ बच्चन ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कैमरे की तरफ देखो, सीन तुम्हारा है, हमारा नहीं।
उन्होंने आगे कहा, अमिताभ जी ने मेरा सीन खुद करके दिखाई, ताकि मैं अच्छी तरह से समझ सकूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने मेरा सीन किया। मुझे खुशी है कि मुझे इस जीवनकाल में उनके साथ काम करने का अवसर मिला।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   5 Sept 2020 6:31 PM IST