लॉक-अप में तेजस्वी प्रकाश की एंट्री, जल्द होने वाला है शो का ग्रैंड फिनाले

रियलिटी शो लॉक-अप में तेजस्वी प्रकाश की एंट्री, जल्द होने वाला है शो का ग्रैंड फिनाले

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। दस हफ्ते पहले शुरू हुए अल्ट बालाजी के शो लॉक-अप अब अपने आखिरी पराव पर आ खड़ा हुआ है। इस शो को कंगना रनौत ने काफी बेहतरीन तरीके से होस्ट किया है, वही अब इस शो में तेजस्वी प्रकाश की एंट्री भी होने वाली है, वह एक वारडन के रूप में यहां नजर आएंगी। दस हफ्ते पहले शुरू हुए इस शो में अलग- अलग फील्ड से आए हुए 20 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुछ बाहर हो गए तो कुछ की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। आने वाले 7 मई को लॉक अप का ग्रैंड फिनाले है। इस दिन इन सभी में से कोई एक इस अत्याचारी खेल को जीत जाएगा। अब देखना ये है कि इस शो का विनर कौन होता है। एक रिपोर्ट् के अनुसार लॉक-अप जीतने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही विजेता को एक चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी। 

Created On :   7 May 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story