बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे तेजप्रताप ऐसे बहा रहे हैं जिम में पसीना
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्व सीएम और RJD पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब एक हिंदी फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। हाल ही में तेजप्रताप ने अपनी फिल्म "रूद्रा द अवतार" का पोस्टर शेयर करके यह खबर दी थी। इस फिल्म में तेजप्रताप मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आएंगे।
तेजप्रताप ने अपनी इस फिल्म के लिए जिम में पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है। एक परफेक्ट बॉडी पाने के लिए तेज प्रताप इन दिनों जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं।
तेज प्रताप ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जिम में बॉडी बनाते हुए कई फोटो शेयर की हैं। तेज प्रताप ने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए अपने कई वीडियो पोस्ट किए हैं।
यह वीडियो और फोटो देखकर लगता है कि तेजप्रताप अभिनेता बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो तेजप्रताप की फिल्म "रूद्र" राजनीति पर आधारित है और इसकी ज्यादातर शूटिंग बिहार में ही होगी।
बता दें कि इससे पहले भी तेजप्रताप एक भोजपुरी फिल्म अभिनय कर चुके हैं। तेजप्रताप भोजपुरी फिल्म "अपहरण उद्योग" में बिहार के सीएम की भूमिका निभा चुके हैं।
तेजप्रताप अपने विवादित बयानों के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। गौरतलब है कि इसी साल मई में तेज प्रताप की शादी हुई है।
Created On :   2 July 2018 12:06 AM IST