- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- tejpratap yadav film rudra the avatar tejpratap workout at gym for upcoming film
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे तेजप्रताप ऐसे बहा रहे हैं जिम में पसीना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्व सीएम और RJD पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब एक हिंदी फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। हाल ही में तेजप्रताप ने अपनी फिल्म 'रूद्रा द अवतार' का पोस्टर शेयर करके यह खबर दी थी। इस फिल्म में तेजप्रताप मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आएंगे।
तेजप्रताप ने अपनी इस फिल्म के लिए जिम में पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है। एक परफेक्ट बॉडी पाने के लिए तेज प्रताप इन दिनों जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं।
तेज प्रताप ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जिम में बॉडी बनाते हुए कई फोटो शेयर की हैं। तेज प्रताप ने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए अपने कई वीडियो पोस्ट किए हैं।
यह वीडियो और फोटो देखकर लगता है कि तेजप्रताप अभिनेता बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो तेजप्रताप की फिल्म 'रूद्र' राजनीति पर आधारित है और इसकी ज्यादातर शूटिंग बिहार में ही होगी।
बता दें कि इससे पहले भी तेजप्रताप एक भोजपुरी फिल्म अभिनय कर चुके हैं। तेजप्रताप भोजपुरी फिल्म 'अपहरण उद्योग' में बिहार के सीएम की भूमिका निभा चुके हैं।
तेजप्रताप अपने विवादित बयानों के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। गौरतलब है कि इसी साल मई में तेज प्रताप की शादी हुई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राजद की जड़ें खोद रहे हैं रामचंद्र पूर्वे, युवाओं को किया साइडलाइन : तेज
दैनिक भास्कर हिंदी: घोड़ी चढ़ेंगे लालू के लाल तेज प्रताप यादव, देखिए मेहंदी और संगीत की तस्वीरें
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में नयी बालू नीति पर मचा बवाल, तेजप्रताप बोले- नींद से जागिये चच्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: लालू के बेटे ने अपनी ही पार्टी के नेता को पीट दिया