पार्टी सॉन्ग के साथ दूरबीन बॉयज की वापसी
By - Bhaskar Hindi |2 Dec 2019 12:00 PM IST
पार्टी सॉन्ग के साथ दूरबीन बॉयज की वापसी
मुंबई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। दूरबीन बॉयज के नाम से लोकप्रिय ओंकार सिंह और गौतम शर्मा डांस नंबर के साथ वापसी करने को तैयार हैं।
लंर्बोजिनी फेम दूरबीन बॉयज का कहना है, बेशक यह पार्टी का वक्त है और हम लोग इसे अगले साल शुरू करने और ऊंचे स्तर तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं। बाहों में गाना हर किसी के लिए है। यह आपको मंत्रमुग्ध कर देगा और आपको अलग दुनिया में ले जाएगा। पहले दिन से ही हमें पता था कि हमें यह गाना जैकी भगनानी सर के साथ करना है, क्योंकि उनके साथ काम करने में आनंद आता है।
बाहों में गाने का लेखन और इसकी संगीत रचना दूरबीन बॉयज ने ही किया है।
Created On :   2 Dec 2019 5:30 PM IST
Tags
Next Story