..तो ये है उर्वशी रौतेला का नया क्रश
मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का कहना है कि कोरोनावायरस उनका नया क्रश है।
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रेड क्रॉप टॉप, डेनिम जींस और सनग्लास पहने डांस करते नजर आ रही हैं।
उन्होंेने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, कोरोनावायरस मेरा नया क्रश है क्योंकि इस तरह से इसे मैं कभी नहीं पा सकूंगी।
हाल ही में उर्वशी ने कहा था कि लॉकडाउन के बीच किसी को अपनी फिटनेस को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
अभिनेत्री ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया की रिलीज का इंतजार कर रही है। उन्होंेने अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया है कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने का अनुभव सिनेमाघरों में देखने के अनुभव से कमतर नहीं होगा।
फिल्म में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी और राजीव गुप्ता आदि कलाकार भी हैं।
Created On :   30 May 2020 6:01 PM IST