एलबम ने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन, तनाव से घिरीं कैटी

The album did not do well, Katy surrounded by stress
एलबम ने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन, तनाव से घिरीं कैटी
एलबम ने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन, तनाव से घिरीं कैटी

लॉस एंजेलिस, 30 मई (आईएएनएस)। पॉप स्टार कैटी पेरी ने उस वाक्ये का खुलासा किया, जब साल 2017 में आई उनकी एल्बम विटनेस के बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के चलते वह तनाव से घिर गई थीं।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 वर्षीय कैटी ने बताया कि इस एल्बम के रिलीज होने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं क्योंकि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी।

हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा, मेरे आखिरी एल्बम विटनेस के आने के बाद मैं काफी परेशान हो गई थी और नैदानिक रूप से तनावग्रस्त भी हो गई थी।

उन्होंने आगे बताया, मैं भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक स्तर पर और आध्यात्मिक रूप से बेहद असुरक्षित हो गई थी और इस बात को समझने के लिए मुझे एक सफर पर जाना पड़ा कि किसी चीज को स्वीकारे जाने पर मैं क्यों इतनी आश्रित हूं। मुझे महसूस करना पड़ा कि मेरे करियर से जुड़ी चीजें मेरी जिंदगी नहीं है, यह बस मेरा एक हिस्सा है।

इन सभी मुद्दों पर काम करते हुए उन्हें अपने आगामी एलबम को बनाने में मदद मिली।

कैटी के अगले एलबम के शीर्षक की अभी तक घोषणा नहीं हुई है, जिसे 14 अगस्त को जारी किया जाएगा। इसमें वे गीत होंगे, जिन्हें कैटी ने पिछले दो सालों में लिखा है।

Created On :   30 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story