द बैटमैन ने 2 महीने के लिए प्रोडक्शन बंद किया

The Batman ceased production for 2 months
द बैटमैन ने 2 महीने के लिए प्रोडक्शन बंद किया
द बैटमैन ने 2 महीने के लिए प्रोडक्शन बंद किया
हाईलाइट
  • द बैटमैन ने 2 महीने के लिए प्रोडक्शन बंद किया

लंदन, 15 मार्च (आईएएनएस)। आगामी फिल्म द बैटमैन के प्रोडक्शन को कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर बंद कर दिया गया है।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया में एल्विस पार्सले की अज्ञात बायोपिक की शूटिंग के दौरान टॉम हैंक्स, उनकी पत्नी रीटा विल्सन का परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आया। ऐसे में दो सप्ताह के लिए द बैटमैन के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है।

फिल्म का क्रू जनवरी से लंदन में एक साउंड स्टेज में शूटिंग कर रहा था और लोकेशन को लिवरपूल शिफ्ट किए जाने की योजना बनाई जा रही थी। वार्नर ब्रदर्स ने लोकेशन परिवर्तन के दौरान काम को रोकना उचित समझा।

हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि जब शूटिंग खत्म होने जा रही थी, इस दौरान फिल्म के प्रोक्डशन को रोकना कहीं इसकी रिलीज को प्रभावित करेगा या नहीं।

Created On :   15 March 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story