मॉडर्न फैमिली का अंत हृदय विदारक : जेसी टेलर फर्ग्यूसन
- मॉडर्न फैमिली का अंत हृदय विदारक : जेसी टेलर फर्ग्यूसन
लॉस एंजेलिस, 8 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता जेसी टेलर फर्ग्यूसन का कहना है कि मॉडर्न फैमिली का अंत काफी हृदय विदारक और गंभीर है।
इस मशहूर कॉमेडी शो का ग्यारह संस्करणों के बाद अंत होने जा रहा है।
असमैग्जीन डॉट कॉम ने 44 वर्षीय इस अभिनेता के हवाले से बताया, हमने अभी कुछ हफ्ते पहले शो के आखिरी एपिसोड को फिल्माया है और यह मेरी उम्मीद से परे गंभीर और दिल दुखाने वाला है।
21 फरवरी को इस सीरीज का अंत होने जा रहा है। फर्ग्यूसन, जूली बोवेन, सारा हायलैंड और सोफिया वेरगारा जैसे इसके कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शो पर अपने आखिरी दिन से जुड़े अनुभव साझा किए।
फग्र्यूसन ने यह भी कहा, हमने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा हम रोए। बच्चे भी बेहद परेशान और दुखी थे।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्यारह साल इस शो को फिल्माने की यादों को संजोए रखने के लिए उन्होंने टोकन के रूप में सेट से कुछ चीजों का संग्रह किया है।
वह कहते हैं, मैंने कुछ ऐसी चीजें लीं, जैसे कि दीवार में टंगी कोई तस्वीर, जिस पर शायद कभी किसी का उतना ध्यान नहीं गया हो, लेकिन जिसे मैं हर रोज देखा करता था।
स्टीवन लेविटन और क्रिस्टोफर लॉयड द्वारा निर्मित इस शो का प्रसारण भारत में स्टार वर्ल्ड पर होगा।
Created On :   9 March 2020 11:00 AM IST