फिल्म पेंगुइन का पहला गाना रिलीज
नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। काफी इंतजार के बाद, फिल्म पेंगुइन का पहला गाना 16 जून (आज) रिलीज होगा। पेंगुइन सबसे बहुप्रतीक्षित आगामी रहस्य थ्रिलर फिल्म है जो ईश्वर कार्तिक द्वारा लिखित है और बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म है।
फिल्म का निर्माण कार्तिक सुब्बाराज ने अपने बैनर स्टोन बेंच फिल्म्स के तहत किया है और यह पैशन स्टूडियो के तहत करथेकेन संथानम, सुधन सुंदरम और जयराम द्वारा निर्मित है।
फिल्म को तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है और एक मलयालम-डब संस्करण के साथ भी रिलीज किया जाएगा। सौभाग्य से, जो दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वे सिंगल ट्रैक के साथ इसकी एक झलक का आनंद उठा सकते है।
फिल्म का पहला सिंगल एक प्रमुख संगीतकार और भारतीय फिल्म उद्योग के गायक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा लॉन्च किया जाएगा। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपने सोशल मीडिया पर गाने रिलीज की घोषणा कीं।
Created On :   16 Jun 2020 6:00 PM IST