द गर्ल ऑन द ट्रेन की भूमिका सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण : परिणीति

The girl on the train plays the most challenging: Parineeti
द गर्ल ऑन द ट्रेन की भूमिका सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण : परिणीति
द गर्ल ऑन द ट्रेन की भूमिका सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण : परिणीति
लंदन, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक में उनकी भूमिका अब तक की सबसे मुश्किल व चुनौतीपूर्ण भूमिका है।

ट्विटर पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा करते हुए परिणीति ने लिखा, तो! हमने लंदन में गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग शुरू कर दी है। यह अब तक की मेरी सबसे मुश्किल भूमिका है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक हॉस्टल में हूं और सोशल मीडिया के लिए या आराम, मस्ती करने या कुछ और करने के लिए मेरे पास बिल्कुल समय नहीं है।

यह फिल्म पाउला हॉकिन्स के 2015 के बेस्टसेलर उपन्यास द गर्ल ऑन द ट्रेन की कहानी पर आधारित है।

अभिनेत्री ने इसे खुद के लिए एक नया अनुभव बताया और कहा कि वह जल्द ही इसका पहला लुक शेयर करेंगी। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर बस टाइमपास है जो उन्होंने सेट पर अब तक किया है।

इस फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story