नेहा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या पहुंची 3 करोड़ के पार

The number of followers on Nehas Instagram has crossed 3 crore
नेहा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या पहुंची 3 करोड़ के पार
नेहा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या पहुंची 3 करोड़ के पार
हाईलाइट
  • नेहा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या पहुंची 3 करोड़ के पार

मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर पाश्र्वगायिका नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर सदस्यों की संख्या इन दिनों तीन करोड़ से ज्यादा हो गई है। नेहा को इस वक्त इंस्टाग्राम पर 3.47 करोड़ लोग फॉलो कर रहे हैं। नेहा का इस पर कहना है कि दुनिया भर के इतने सारे लोगों द्वारा उनके काम को स्वीकार किए जाने के चलते वह काफी खुश हैं।

नेहा ने कहा, यह दिल को छू लेने वाला है। मैं अपने प्रशंसकों के निस्वार्थ प्रेम के लिए उनकी आभारी हूं। मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि दुनिया भर से इतने सारे लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा। इस तरह की सराहना मुझे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने और अपने श्रोताओं को उनकी पसंदीदा गाने देने के लिए प्रेरित करती है।

नेहा ने आगे कहा, पूरी दुनिया इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और अगर इस परिस्थिति में मेरे गीतों से लोगों का मनोरंजन होता है, तो यह मेरे कुछ और ज्यादा करने का कारण बनेगा।

नेहा मनाली ट्रांस, साकी साकी, दिलबर, आंख मारे, गर्मी सहित और भी कई बेहतरीन गानों के लिए मशहूर हैं।

Created On :   29 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story