योद्धा तानाजी मालुसरे का जश्न आज भी मनाया जाना चाहिए : अजय देवगन
- योद्धा तानाजी मालुसरे का जश्न आज भी मनाया जाना चाहिए : अजय देवगन
मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अजय देवगन ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म में वीर योद्धा तानाजी मालुसरे के किरदार में नजर आए थे। उनका कहना है कि 17वीं शताब्दी के इस मराठा योद्धा का जश्न आज भी मनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, तानाजी : द अनसंग वॉरियर मेरी 100वीं फिल्म है, तो यह एक मील का पत्थर है। यह फिल्म महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक विस्मृत नायक की कहानी है जिनकी भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
अभिनेता ने आगे कहा, यह फिल्म हर भारतीय को देखनी चाहिए। मुझे तानाजी की बहादुरी के बारे में पता है और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति उनका समर्पण दिखता है। वह एक ऐसे योद्धा है जिन्हें आज भी याद किया जाना चाहिए।
जनवरी में रिलीज हुई तानाजी : द अनसंग वॉरियर अब तक साल 2020 की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान, काजोल, शरद केल्कर और ल्यूक कैनी जैसे सितारें भी शामिल थे।
यह फिल्म स्टार प्लस पर प्रसारित किए जाने के लिए तैयार है।
Created On :   23 July 2020 8:01 PM IST