ये दिवाली सुशांत वाली : श्वेता सिंह कीर्ति
- ये दिवाली सुशांत वाली : श्वेता सिंह कीर्ति
मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। इस दिवाली के शुभ अवसर पर श्वेता सिंह कीर्ति ने शुक्रवार को लोगों से अपने दिवंगत भाई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तरह त्योहार मनाने का आग्रह किया है।
श्वेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की, जिसमें दिवंगत अभिनेता ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं, पोस्टर में लिखा है, ये दिवाली आइए सुशांत के तरीके से मनाते हैं। सुशांत को सभी के जीवन में खुशियां लाना बहुत पसंद था। आइए इस दिवाली पर कुछ अच्छा काम करें जैसा कि सुशांत ने किया। स्थानीय छोटे खुदरा विक्रेताओं/ गरीब/जरूरतमंद लोगों से मोमबत्तियां/ दीये खरीदें, ताकि वे भी इस त्योहार को मना सकें। उन लोगों को मिठाई वितरित करने की कोशिश करें जो खरीद नहीं कर सकते। मानवता को जीवित रखें और जरूरतमंदों की मदद करें।
उन्होंने पोस्टर को कैप्शन देते हुए लिखा, ये दिवाली सुशांत वाली। चलो प्यार से कईयों का दिल जीतते हैं। इस दिवाली को आइए सुशांत के तरीके से मनाते हैं।
एवाईवी-एसकेपी
Created On :   13 Nov 2020 4:01 PM IST