यह मेरे लिए काफी रोमांचक वक्त है : सान्या मल्होत्रा

This is a very exciting time for me: Sanya Malhotra
यह मेरे लिए काफी रोमांचक वक्त है : सान्या मल्होत्रा
यह मेरे लिए काफी रोमांचक वक्त है : सान्या मल्होत्रा
हाईलाइट
  • यह मेरे लिए काफी रोमांचक वक्त है : सान्या मल्होत्रा

मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के पास जश्न मनाने के पीछे एक के बाद एक कई कारण हैं।

हाल ही में उनकी आगामी फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। वहीं अब, उनकी फिल्म लूडो को लेकर एक नई घोषणा हुई है।

इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, मेरे लिए यह बहुत ही रोमांचक समय है, पहले शकुंतला देवी का ट्रेलर जारी किया गया और फिर नेटफ्लिक्स पर लूडो के रिलीज की घोषणा की गई।

उन्होंने आगे कहा, मुझे ट्रेलर के साथ-साथ लूडो के बारे में हुई घोषणा के लिए जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह जबरदस्त है। मैं कल से ही परिवार और दोस्तों के बधाई कॉल से अभिभूत हो गई हूं और मैं खुश हूं कि दोनों घोषणाएं एक साथ हुईं। लॉकडाउन के बाद बैक-टू-बैक अच्छी खबर का मिलना हमेशा आनंदित करने वाला होता है।

अभिनेत्री ने शकुंतला देवी में शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी का किरदार निभाया है।

Created On :   17 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story