इस तरह से टेलर स्विफ्ट लॉकडाउन में बिता रही हैं अपना समय

This is how Taylor Swift is spending her time in lockdown
इस तरह से टेलर स्विफ्ट लॉकडाउन में बिता रही हैं अपना समय
इस तरह से टेलर स्विफ्ट लॉकडाउन में बिता रही हैं अपना समय

लॉस एंजेलिस, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। लव स्टोरी, ब्लैंक स्पेस और लुक वॉट यू मेड मी डू जैसे लोकप्रिय गीतों के लिए जानी जाने वाली गायिका टेलर स्विफ्ट लॉकडाउन की इस अवधि को खाना पकाकर, पुराने गानों को सुनकर और वाइन का लुफ्त उठाते हुए बिता रही हैं।

फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विफ्ट ने पिपल मैगजीन को बताया, मुझे शाम वाइन पीते और पुराने गीतों को सुनते हुए खाना पकाते हुए बिताना अच्छा लगता है।

उन्होंने इससे पहले पोर्टल सीरियसएक्सएम को बताया था कि वह उन पुरानी फिल्मों को देख रही हैं, जिन्हें उन्होंने पहले नहीं देख रखा था।

हाल ही में जब इस बात का खुलासा हुआ था कि बिग मशीन रिकॉर्डस स्विफ्ट के पुराने गानों के लाइव परफॉर्मेंस पर एक एल्बम जारी कर रही है, तब गायिका ने लेबल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कीं।

इस महीने की शुरूआत में स्विफ्ट कोविड-19 के लिए धन एकत्रित करने के लिए आयोजित पॉप स्टार लेडी गागा के कॉन्सर्ट वन वल्र्ड : टूगेदर एट होम में शामिल हुई थीं, जिसने अमेरिका में लगभग 128 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई।

Created On :   27 April 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story