इस समय ने मुझे वक्त के बारे में सोचने का वक्त दिया है: टिस्का चोपड़ा

This time has given me time to think about it: Tisca Chopra
इस समय ने मुझे वक्त के बारे में सोचने का वक्त दिया है: टिस्का चोपड़ा
इस समय ने मुझे वक्त के बारे में सोचने का वक्त दिया है: टिस्का चोपड़ा

मुंबई, 7 मई (आईएएनएस) अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा अपने क्वारंटीन का प्रयोग अच्छी चीजों में कर रही हैं। वह कहती हैं कि लॉकडाउन ने उन्हें समय के बारे में सोचने का वक्त दिया है।

टिस्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में वह अपनी शानदार त्वचा फ्लॉन्ट कर रही हैं, वहीं उन्होंने खुले बालों में हेयरबैंड लगा रखा है।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, लॉकडाउन डायरीज डे: 42। इस समय ने मुझे वक्त के बारे में सोचने का वक्त दिया है। वक्त एक मजेदार, खिंचाव वाली चीज है, सालों का वक्त बस कल की तरह महसूस होता है। फिर वहीं एक कल सालों की तरह लगता है . मैं हमेशा क्वांटम भौतिकी से प्रभावित रही हूं।

उन्होंने आगे लिखा, मैंने प्लैंक, हाइजेनबर्ग, श्रोडिंगर और निश्चित रूप से आइंस्टीन के कार्यों को पढ़ने की कोशिश की है .. यह समझने के लिए कि समय-स्थान कैसे काम करता है, अक्सर उन्हें समझने में की असफल रही हूं।

इसके बाद टिस्का ने रात के खाने का मेनू भी साझा किया।

Created On :   7 May 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story