चोटिल होने पर भी कसरत करने से नहीं चूक रहे टाइगर
- चोटिल होने पर भी कसरत करने से नहीं चूक रहे टाइगर
मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के एक्शन स्टार और फिटनेस आइकन टाइगर श्रॉफ ने बैक इंजरी बावजूद लगातार बैकफ्लिप कर प्रशंसकों को चौंका रहे हैं।
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर मंडे मोटिवेशन वीडियो पोस्ट किया।
वीडियो में अभिनेता शर्टलेस और ग्रीन योगा पैंट में लगातार बैकफ्लिप करते हुए दिखाई दे रहा है।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, अभी पूरी रफ्तार नहीं है, लेकिन चोटिक शरीर के लिए नुकसानदायक भी नहीं है।
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह महामारी के बाद के समय की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका शीर्षक है गणपत।
फिल्म के टीजर मोशन पोस्टर को साझा करते हुए टाइगर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, यह मेरे लिए खास है और खासकर आपके लिए बेहद खास होने वाली है। पेश कर रहा हूं हैशटैगगणपत। और भी एक्शन, रोमांच और मनोरंजन के लिए हो जाएं तैयार।
टीजर में टाइगर का एक डायलॉग कुछ इस प्रकार से है : जब अपन डरता है ना तब अपन बहुत मारता है।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल हैं, जिन्होंने क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं और निर्माता जैकी भगनानी हैं।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   9 Nov 2020 7:30 PM IST