टाइगर ने साझा कीं बागी 3 की शूटिंग की एक झलकी

Tiger shared a glimpse of shooting of Baghi 3
टाइगर ने साझा कीं बागी 3 की शूटिंग की एक झलकी
टाइगर ने साझा कीं बागी 3 की शूटिंग की एक झलकी

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म बागी 3 कोरोनावायरस महामारी के चलते सिनेमाघरों के अचानक बंद हो जाने से काफी प्रभावित हुई। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख जैसे कई और कलाकार भी थे।

टाइगर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के एक ²श्य की शूटिंग की एक झलक को अपने प्रशंसकों संग साझा किया है।

टाइगर द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में वह अपने हाथों में बंदूकें लिए पहाड़ों के बीच एक मैदान में नजर आ रहे हैं, जहां तेज हवाएं भी चल रही हैं।

अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा है, शून्य से सात डिग्री नीचे का तापमान मेरी हड्डियों में चुभ रही थी, स्ट्रॉम फैन उस पर और यातनाएं दे रही थीं, इन सबमें अपने निर्देशक अहमद खान के निदेर्शो को सुनने की बहुत कोशिश कर रहा था। जमीन पर खड़े रहने में काफी दिक्कतें आ रही थीं, शुक्र है हाथों में दो बंदूकें थीं। कपड़े भी सही से नहीं पहन रखे थे। बागी 3 के सेट पर बिताया हुआ एक दिन।

टाइगर की इस कड़ी मेहनत को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनकी खूब सराहना की।

एक ने लिखा, आप सही में सुपरहीरो हैं।

वहीं किसी और ने लिखा, आप पर और आपकी मेहनत पर हमें गर्व है।

Created On :   18 April 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story