टाइगर श्रॉफ ने बीटीएस बीट्स पर अपनी डायनामाइट मूव्स दिखाईं

Tiger Shroff featured his dynamite moves on BTS Beats
टाइगर श्रॉफ ने बीटीएस बीट्स पर अपनी डायनामाइट मूव्स दिखाईं
टाइगर श्रॉफ ने बीटीएस बीट्स पर अपनी डायनामाइट मूव्स दिखाईं
हाईलाइट
  • टाइगर श्रॉफ ने बीटीएस बीट्स पर अपनी डायनामाइट मूव्स दिखाईं

मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने नए इंस्टाग्राम वीडियो में डांस फ्लोर पर कुछ डायनामाइट मूव्स दिखाया, जिसको देखकर उनके प्रशंसकों और दोस्तों का मुह हमेशा की तरह खुला का खुला रह गया।

वीडियो में अभिनेता ने दक्षिण कोरियाई ब्वॉयज बैंड बीटीएस के नए सिंगल पर अपना मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, किसी और को बीटीएस के नए सिंगल से प्यार है।

टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट में लिखा मुझे, लेकिन इसका वीडियो देखने के बाद।

अभिनेता सिकंदर खेर ने कहा, क्या वाइब्स हैं, हमेशा ऑन।

अभिनेत्री संदीपा धर ने लिखा, डायनामाइट।

टाइगर श्रॉफ को अब से पहले फिल्म बागी 3 में देखा गया था। इसका निर्देशन अहमद खान ने किया है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   6 Sept 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story