टाइगर श्रॉफ ने साझा की शर्टलेस तस्वीर
By - Bhaskar Hindi |24 Sept 2020 3:31 PM IST
टाइगर श्रॉफ ने साझा की शर्टलेस तस्वीर
हाईलाइट
- टाइगर श्रॉफ ने साझा की शर्टलेस तस्वीर
मुंबई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर साझा की है, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
टाइगर अपने नए शर्टलेस लुक में टोन्ड एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर को 721 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और उनके दोस्तों, फैंस ने इस पर काफी कमेंट भी किया है।
अभिनेता बख्तियार ईरानी ने कहा, क्या कोई इससे बेहतर हो सकता है..मैं इसका प्रयास कर रहा हूं।
अभिनेता सिकंदर खेर ने कहा, टाइगर तुम्हारे पेट के पास कुछ स्पीड ब्रेकर दिख रहे हैं..यह कुछ ऐसा है जिसे आप एयरपोर्ट या मॉल पर इंट्री प्वांइट को क्रॉस करते वक्त देखते हैं।
टाइगर ने हाल ही में अपने डेब्यू सांग अनबिलिवएबल को जारी किया है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   24 Sept 2020 9:01 PM IST
Tags
Next Story