समय बदल जाता है, चीजें वही रहती हैं : चिरंजीवी
हैदराबाद, 19 मई (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपनी पत्नी के साथ खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि समय बदल रहा है, लेकिन चीजें वैसी ही बनी हुई हैं।
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर दो-तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है। एक फोटो साल 1990 की उनकी अमेरिका में खुशियों भरी छुट्टियों की है, जबकि दूसरी जेल कोरोना के कारण पूर्ण अवकाश 2020 की है।
दोनों फोटो में चिरंजीवी रसोई में अपनी पत्नी सुरेखा की मदद करते हुए दिख रहे हैं। तस्वीरों में अभिनेता जींस के साथ गहरे नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी लाल साड़ी पहने हुई हैं।
उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, समय बदल जाता है..चीजें एक जैसी ही रहती हैं।
इंस्टाग्राम पर इस फोटो को 224 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं, जबकि ट्विटर पर इसे 15.3 हजार लाइक्स और 1.8 हजार री-ट्वीट मिले हैं।
चिरंजीवी को पर्दे पर अब से पहले सुरेंद्र रेड्डी निर्देशित स्ये रा नरसिम्हा रेड्डी में देखा गया था। फिल्म में तमन्नाह, नयनतारा, सुदीप, जगपति बाबू और विजय सेतुपति भी सहायक भूमिकाओं में हैं।
Created On :   19 May 2020 3:00 PM IST