गोल्डन ग्लोब्स 2021 की मेजबानी करेंगी टीना फे और एमी
By - Bhaskar Hindi |12 Jan 2020 11:30 AM IST
गोल्डन ग्लोब्स 2021 की मेजबानी करेंगी टीना फे और एमी
हाईलाइट
- गोल्डन ग्लोब्स 2021 की मेजबानी करेंगी टीना फे और एमी
लॉस एंजेलिस, 12 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री व कॉमेडियन टीना फे और एमी पोहलर गोल्डन ग्लोब्स 2021 की मेजबानी करती दिखेंगी।
दोनों मेजबानों ने साल 2013-2015 तक अवॉर्ड समारोह की मेजबानी की थी।
ई ऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एनबीसी एंटरटेनमेंट चेयरमैन पॉल टेलेज्डी ने कैलिफोर्निया स्थित पासाडेना के टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन (टीसीए) टूर के दौरान घोषणा की कि फे और पोहलर आगामी 2021 के अवॉर्ड समारोह की मेजबानी करेंगी।
टेलेज्डी ने कहा, एनबीसी इस ग्रह के दो मजेदार लोगों का घर रहा है, जो हैं टीना फे और एमी पोहलर, और हम एक अच्छी खबर को साझा करने का और इंतजार नहीं कर सकते कि वे ग्लोब्स की मेजबानी फिर से करेंगी।
हालांकि अगले साल होने वाले गोल्डन ग्लोब्स की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
Created On :   12 Jan 2020 5:00 PM IST
Tags
Next Story