आज के गायकों को खुद ही अपना गाना कंपोज्ड करना चाहिए : हिमेश रेशमिया
- आज के गायकों को खुद ही अपना गाना कंपोज्ड करना चाहिए : हिमेश रेशमिया
मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। संगीतकार हिमेश रेशमिया का मानना है कि आज के गायकों को अपने खुद के गानों को कंपोज्ड करने की कोशिश करनी चाहिए, तभी वे अपनी कंपोजिशन की आत्मा और उसकी गहराई को जान पाएंगे।
उन्होंने कहा, मेरे गीत कभी परंपरागत जोन में नहीं रहे हैं। वे हमेशा अलग रहे हैं और यही कारण है कि मुझे लगता है कि किसी और के लिए उन्हें परफॉर्म करना लगभग असंभव है।
उन्होंने कहा कि कंपोजर के वर्जन को समझना हर किसी के लिए आसान नहीं है और न ही ये समझ हर किसी के पास है।
इस बारे में उन्होंने आगे कहा, उदाहरण के लिए, अरिजीत (सिंह) के पास सही तरह का पिकअप सेंस है, लेकिन हर किसी के पास ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि आज के गायकों को अपने स्वयं के गीतों को कंपोज करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि तभी वे अपनी कंपोजिशन की आत्मा को जान पाएंगे और जो श्रोताओं से जुड़ेंगे।
Created On :   23 July 2020 5:30 PM IST